ट्वीटर (Twitter)ला रहा है आपके लिए एक ख़ास प्राइवेसी फीचर, आप छुपा सकते हैं अपने पर्सनल ट्वीट
ट्विटर (Twitter) नया प्राइवेसी फीचर लाने पर काम कर रहा है। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल नेटवर्क प्लान में पुराने ट्वीट को आर्काइव करने का ऑप्शन आएगा। जिससे कि एक समय (30 दिन, 60 दिन या 90 दिन) के बाद ये दूसरे यूज़र्स को न दिखाई दे।
यह भी देखे :- पढ़ी-लिखी युवतियों को घर-घर ढूंढ़ रहा है तालिबान (Taliban), रेप और मार देने की दे रहे है धमकियां
इसके अलावा इसमें ये भी ऑप्शन आएगा जिससे ट्विटर (Twitter) पर लिमिट सेट की जा सकेगा कि कौन सा ट्वीट लोग देख सकें और कैसे बिना ब्लॉक किए फॉलोअर को रिमूव कर सकें।
यह भी देखे :- अवनि लेखरा (Avni Lekhara) ने रचा इतिहास, एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनी
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) ने फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि ये नया फोन ‘Social Privacy’ के तौर पर आता है जिसका मकसद ट्विटर (Twitter) पर लोगों को एंगेज करना है। ट्विटर (Twitter) की इंटरनल रिसर्च से पता चला है कि कुछ यूज़र्स को ये भी नहीं पता होता कि उनका अकाउंट पब्लिक है या प्राइवेट।
यह भी देखे :- अवनि लेखरा (Avni Lekhara) ने रचा इतिहास, एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनी
आपको बता दें की हाल ही में पता चला है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) एक पायलट प्रोजेक्ट (Pilot project) शुरू करेगा। जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर गलत कंटेंट को चिह्नित कर सकेंगे। ट्विटर (Twitter) का ये प्रयास अपने प्लैटफॉर्म में भ्रामक जानकारियों को कम करना है।
यह भी देखे :- अरुणा ने अपने बेटे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी आखिरी सांस ली
जानकारी अनुसार आपको बता दें की ट्विटर (Twitter) ने अपने अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है। कंपनी ने बताया कि उन्हें अभी अपने एप्लिकेशन और रिव्यू प्रोसेस में सुधार करना है।
यह भी देखे :- वाट्सऐप (WhatsApp) पर आ रहा है बेहद खास फीचर, फेसबुक की तरह अब मैसेज पर दें सकेंगे प्रतिक्रिया
ट्विटर (Twitter) ने पिछले महीने ही माना था कि उसने कुछ अकाउंट्स को स्थायी तौर पर सस्पेंड किया है। जिसे उसने गलती से वेरिफाईड अकाउंट घोषित कर दिया था। कंपनी ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया कि हमने वेरिफिकेशन के लिए एप्लिकेशन (Application) पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है ताकि हम अपने एप्लिकेशन और रिव्यू प्रोसेस में सुधार कर सकें।
यह भी देखे :- भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा (Manika Batra ) ने नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
न्यूज़ नशा के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
न्यूज़ नशा के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
न्यूज़ नशा के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
न्यूज़ नशा के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
न्यूज़ नशा के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
न्यूज़ नशा के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
यह भी देखे :- कैप्टन और कोच भीड़भाड़ वाली इवेंट में गए, अब शास्त्री समेत 2 और कोच कोरोना (corona) संक्रमित