Computer कंप्यूटर शिक्षा समय की मांग – अंजना मेघवाल
उपखंड फतेहगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबनासर में सोमवार 15 मई प्रातः 9:00 बजे रिन्यू पावर कंपनी द्वारा स्थापित Computer कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया संस्था प्रधान दीना राम सुथार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख तथा राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजू दान चारण कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रिन्यू पावर कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर मेजर जनक सिंह देवड़ा,भामाशाह तथा समाजसेवी भैरू सिंह भाटी डांगरी,पी ई ई ओ सांढा नारायण दान,मग सिंह भाटी बडोडा गांव शिक्षाविद,ग्राम पंचायत पाबनासर सरपंच गंगा देवी रिन्यू पावर कंपनी के कैप्टन यशपाल सिंह जोधा कैप्टन लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित शिक्षाविद् तथा इतिहासकार रतन सिंह भाटी बडोडा गांव जेताराम सुथार बडोडा गांव तथा मोहनलाल सुथार बडोडा गांव मंच पर अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे |
अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ग्राम वासियों तथा विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया तथा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सतरंगी लहरियो मरुधरिया धोरा मे चाले ऊंट गाडो देश रंगीला जैसे आकर्षण का केंद्र रहे अतिथियों द्वारा Computer कंप्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया |
Computer कंप्यूटर स्टार्ट कर लैब का अवलोकन किया मुख्य अतिथि अंजना मेघवाल ने रिन्यू पावर कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर जनक सिंह देवड़ा तथा भैरू सिंह भाटी पूर्व सरपंच डांगरी को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदया अंजना मेघवाल में बताया कि वर्तमान युग में Computer कंप्यूटर बहुत जरूरी है सभी विद्यार्थियों तक Computer कंप्यूटर शिक्षा का लाभ मिलना चाहिए |
सभी उपस्थित अभिभावकों माताओं तथा विद्यार्थियों को विद्यालय के क्रमोन्नति होने की बधाई प्रेषित की विद्यालय हित में हमेशा सहयोग करने हेतु सभी को प्रेरित किया सी बी ई ओ राजू दान चारण ने सभी अभिभावकों तथा विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई पर जोर देने तथा विद्यालय की भौतिक सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान किया विद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचारो की सराहना की अति विशिष्ट अतिथि मेजर जनक सिंह देवड़ा डिप्टी जनरल मैनेजर रिन्यू पावर ने संबोधित करते हुए बच्चों को पढ़कर देश सेवा करने तथा Computer कंप्यूटर लैब की बधाई और इसका अधिक से अधिक उपयोग करने की बात कही आगामी समय में कंपनी द्वारा विद्यालय में फर्नीचर तथा बालिका शौचालय बनाने हेतु प्रयास करने की बात कही शिक्षाविद मग सिंह भाटी बडोडा गांव ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को बताया कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है |
जिससे हम किसी भी पद तक पहुंच सकते हैं गांव के सभी बालक बालिकाओं को पढ़ाई से जोड़ने की बात कही विद्यालय के नवाचारो की सराहना की कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अभिभावक माताएं युवा तथा गुरुजनों ने उपस्थित रहकर पूरा सहयोग प्रदान किया अंत में संस्था प्रधान ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन अरुण बारूपाल ने किया |
रमेश प्रजापत
जैसलमेर
यह भी पढ़े:- PNB अपने लाखों ग्राहकों को सचेत किया! इस गलती को भूलकर भी न करें, बड़ा नुकसान होगा
यह भी पढ़े:- सिर्फ 3 लाख के बजट में यहां मिलेगी Hyundai i20, लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान
यह भी पढ़े:- Bolero का नया अवतार देगा स्कॉर्पियो को कड़ी टक्कर, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होने वाली है लॉन्च
यह भी पढ़े:- Mahindra Thar : पैनोरमिक सनरूफ के साथ भारत की पहली थार
यह भी पढ़िए | भारत में लॉन्च Jeep Meridian SUV, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
यह भी पढ़े :- जबरदस्त अंदाज में होगी नई Mahindra Scorpio की एंट्री, इसी महीने लॉन्च होगी SUV
यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम
यह भी पढ़े:- Maruti Alto 800 कार सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जाये , जानिए कहां से और कैसे
यह भी पढ़े:- आसान ईएमआई के साथ 1.9 लाख रुपये में Maruti Swift खरीदें, 7 दिन की मनी बैक गारंटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें