Homeमनोरंजन'द फैमिली मैन 2' के शाहब अली (Shahab Ali) ने इंटरव्यू में...

‘द फैमिली मैन 2’ के शाहब अली (Shahab Ali) ने इंटरव्यू में सीरीज को लेकर किए ख़ुलासे

‘द फैमिली मैन 2’ के शाहब अली (Shahab Ali) ने इंटरव्यू में सीरीज को लेकर किए ख़ुलासे

‘द फैमिली मैन 2‘ में विलेन साजिद का किरदार निभाने वाले शाहब अली ( Shahab Ali ) ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया की सीरीज में उनके और सामंथा अक्किनेनी के बीच कुछ इंटीमेट और सजेस्टिव सीन भी थे, लेकिन उन्हें एडिटिंग के दौरान हटा दिया गया, जब इंटरव्यू में पूछा गया कि शॉट के समय क्या फिजिकिल इंटीमेसी थी, इस पर शाहब अली ने कहा कि हमने कुछ सजेस्टिव सीन किए थे जिससे लगता है कि हमे एक दूसरे से प्यार हो गया है,

ये भी देखे :- World famous darwin arc ढह गया, यहीं चार्ल्स डार्विन ने विकास का अध्ययन किया था

बाद में क्रिएटर को कोई इसमें कोई सेंस नहीं लगा तो उन्होंने उसे एडिट कर दिया, इसमें कोई बड़ी बात नहीं ऐसे बहुत से सीन एडिट होते हैं, यह सामान्य प्रक्रिया थी, आपके पास लंबा शो है और एडिटिंग की प्रोसेस बाद में आती है, ऐसा नहीं था कि किसी विशेष सीन को हटाया गया, इंटरव्यू के दौरान शाहब अली ने आगे कहा मुझे लगता है कि सिर्फ उन्हीं सीन्स को रखा गया जो जरूरी थे और सही थे, लेकिन जो शार्ट सही नहीं थे उन्हें फाइनल वर्जन में नहीं रखा गया, उन्होंने बताया की हमने कुछ सजेस्टिव सीन किए थे जहां अंत में वे प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन वह सीन क्रिएटिव टीम या शायद प्लेटफॉर्म को समझ नहीं आ रहे थे, इसलिए उन सीन्स को हटा दिया गया,

ये भी देखे :- CBSE Class 10, 12 Board Exams 2021: BIG अपडेट छात्रों को पता होना चाहिए

कई सीन एडिट किए गए इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है बस यही प्रोसेस है, एक इंटरव्यू के दौरान शाहब ने सेट से सामंथा के साथ की अपनी कुछ खास यादें साझा की थीं, उन्होंने बताया की दूसरे सीजन से पहले मुझे कार ड्राइव करनी नहीं आती थी और मेरे पास 6-7 ड्राइविंग के सीन थे, मुझे इंटेंस डायलॉग्स के साथ पैनिक मोड में कार चलानी थी, ये मेरे लिए एक भयानक सपने जैसा था, प्रोडक्शन के लोगों ने मुझे 15-20 मिनट का समय सीखने के लिए दिया और फिर मैं शूट पर चला गया,

ये भी देखे :- कितने राज्यों में फैला black fungus, कौन बना शिकार…स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी पूरी रिपोर्ट

सामंथा को यह पता नहीं था कि मैं पहली बार ड्राइविंग कर रहा हूँ बाद में जब मैंने उन्हें यह बताया तो वे हैरान रह गई थीं, सूत्रों के मुताबिक प्रोड्यूसर राज एंड डीके की इस वेब सीरीज में सामंथा अक्किनेनी ने एक आतंकवादी और सुसाइड बॉम्बर ‘राजी’ की भूमिका निभाई और शाहब अली उनके साथी साजिद के किरदार में हैं, इसके साथ ही ”द फैमिली मेन 2” के पहले और दूसरे दोनों सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है,

ये भी देखे :- Aadhaar card के अभाव में टीकाकरण, आवश्यक सेवाओं से इनकार नहीं किया जा सकता : UIDAI

इस सीरीज के हर किरदार को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, वहीं मनोज बाजपेयी स वेब सीरीज में जासूस श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आ रहे हैं, सीरीज में सीमा बिस्वास, सनी हिंदुजा, दर्शन कुमार, श्रेया धनवंतरी, प्रियमणि, शारिब हाशमी और एन अलगमपेरुमल भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं, सामंथा के किरदार की वजह से तमिल ईलम ​​​​​और तमिलनाडु के लोगों ने वेब सीरीज का काफी विरोध किया गया था,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments