Homeदेशनहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर

नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर

लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया था. तब से वह लगातार संघर्ष ही कर रही थीं.

देश की सबसे बड़ी सिंगर लता मंगेशकर का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. सबकी चहेती और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर दुनिया को 92 वर्ष की उम्र में अलविदा कह गई. उनके निधन की खबर लगते ही हिंदी सिनेमा और म्यूजिक जगत में शोक की लहर छा गई. कल पता चला था कि उनकी हालत नाजुक है. लता मंगेशकर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया है.

लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोविड होने के बाद मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह लगभग एक माह से बीमार चल रही थीं. लता को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था.

 

लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया था. तब से वह लगातार संघर्ष ही कर रही थीं. इलाज के दौरान बस 2 दिन के लिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था. फिर जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी फिर से लता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लाया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments