Homeमनोरंजनअनुष्का शर्मा anushka sharma अपने प्रेगनेंसी वाले कपडे बेचकर देना चाहती है...

अनुष्का शर्मा anushka sharma अपने प्रेगनेंसी वाले कपडे बेचकर देना चाहती है पानी बचाने का संदेश

अनुष्का शर्मा anushka sharma अपने प्रेगनेंसी वाले कपडे बेचकर देना चाहती है पानी बचाने का संदेश

बॉलीवुड- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा anushka sharma प्रेगनेंसी के समय काफी चर्चा में थीं, और आए दिन अपने फोटोज शेयर करती रहती थीं, ऐसे में उनकी प्रेगनेंसी वाले ड्रेस काफी लोगों को पसंद आए थे, अब आप सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की आख़िर क्यों अनुष्का अपने कपडे सेल कर रही है आपको बता इन दिनों अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में है अनुष्का को पर्यावरण से बहुत लगाव भी है
ये भी देखे :-  ‘द फैमिली मैन 2’ के शाहब अली (Shahab Ali) ने इंटरव्यू में सीरीज को लेकर किए ख़ुलासे

अपने मैटरनिटी वीयर्स सेल करना चाहती हैं अनुष्का 

अक्सर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपील करती रहती हैं, और अपना समय पर्यावरण में वयस्त करती हैं, उनके मैटरनिटी वियर्स व् लुक खूब सुर्ख़ियों में रहे थे, ऐसे में अब अनुष्का इन्हें सेल पर बेचना चाहती हैं, अनुष्का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के ज़रिये अपने मैटरनिटी पीस बेच कर पानी बचाने की शुरुआत कर रही हैं, सेल से आने वाले पैसो को अनुष्का एक अच्छे काम में लगाना चाहती हैं, ये काम करके अनुष्का ने मातृ स्वास्थ को लेकर किया है
ये भी देखे :- World famous darwin arc ढह गया, यहीं चार्ल्स डार्विन ने विकास का अध्ययन किया था

पर्यावरण को बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर रही हैं

आपको बता दें की अनुष्का इस सेल का पैसा एक फाउंडेशन में जमा करके मातृ स्वास्थ्य का समर्थन करेंगी जिसका पूरा नाम स्नेहा फाउंडेशन है, अनुष्का ने जो पीस साझा किये हैं, वह डेढ़ लाख लीटर पानी बचाने में योगदान देंगे, अनुष्का ने बात-चित करके इसके बारे में जानकारी दी और कहा यह बहुत ही सरल तरीका है जिससे हम सभी में से प्रत्येक दयालु जीवन जी सकता है, इससे हमारा पर्यावरण पर एक बड़ा प्रभाव पड़ता है, आगे बताया की अपनी गर्भावस्था के दौरान मुझे यह लगा की हमारे जीवन का यह फेज सर्कुलर इकोनोमी में भाग लेने के लिए विशिष्ट रूप से उपयुक्त है, इसलिए मुझे यह उम्मीद है की हम सभी पारिस्थितिकी तंत्र को एक साथ शुरू कर सकते हैं
ये भी देखे :- कितने राज्यों में फैला black fungus, कौन बना शिकार…स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी पूरी रिपोर्ट

अनुष्का ने पानी बचाने के उदाहरण दिया 

उन्होंने उदाहरण के लिए कहा की अगर शहरी भारत में 1 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं के नए फैशन मातृत्व कपड़ों का एक पीस खरीदा है, इसी के साथ हर साल हम रुढ़िवादी रूप से पानी की बचत कर सकते हैं, इससे प्रत्येक व्यक्ति का छोटा सा कार्य वास्तविक अंतर ला सकता है, आपको बता दे की अनुष्का 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आयीं, इस फिल्म में उन्होंने कटरीना कैफ और शाहरुख़ के साथ काम किया था, अनुष्का ने इसी साल के जनवरी में पहली बच्ची को जन्म दिया था
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments