Homeखेलभारत Vs वेस्टइंडीज टी-20 का दूसरा मैच आज

भारत Vs वेस्टइंडीज टी-20 का दूसरा मैच आज

3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies)के बीच दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। पहला मैच 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया दूसरा मुकाबला भी जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया (India Vs West Indies)की नज़र सीरीज पर कब्जा जमाने पर रहेगी। वहीं, विंडीज के लिए ये मुकाबला करो या मरो के जैसा होगा।

पिछले रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय टीम ने लगातार 7 टी-20 मैच जीतें हैं। टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी जीत जाती है, तो इस फॉर्मेट में ब्लू टीम की ये लगातार 8वीं जीत होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय सरजमीं पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हराया था। इसके बाद विंडीज कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। अब मौजूदा सीरीज के लिए भी रोहित एंड कंपनी को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। वेस्टइंडीज ने अभी तक इस दौरे पर चार मैच खेले हैं और सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

वैसे टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है। अफगान टीम के अलावा एसोसिएट टीम रोमानिया ने भी लगातार 12 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान (11) का नाम आता है और चौथे पर यूगांड़ा ने लगातार 11 टी-20 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने 2009 में लगातार 7 टी-20 मुकाबले जीते थे और भारत भी फिलहाल उसी ही बराबरी पर है।

यह भी पढ़ें: Trailer Out: अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments