Home देश ‘valentines day’ पर पति से अलग हुईं राखी सावंत

‘valentines day’ पर पति से अलग हुईं राखी सावंत

0
384

बॉ़लिवुड की चहेती ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने वेलनटाइंस डे के ठीक एक दीन पहले अपने पति रितेश से अलग (rakhi sawant separated)होने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर दी है। राखी की इस पोस्ट पर लोग अपने अलग अलग रिएक्शंस भी दे रहे हैं। दरअसल बिग बॉस के बाद कपल के रिश्ते में कई परेशानियां शुरू हो गईं थी, जिसे दोनों ने सुधारने की कोशिश भी की। लेकिन जब कुछ सही नहीं हुआ तो दोनों ने अलग (rakhi sawant separated)होने का फैसला किया है।

राखी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पति से अलग होने का पोस्ट

राखी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- डियर फैंस, आप लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुईं जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं। हम दोनों ने बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों को अब अपनी लाइफ अलग-अलग बितानी चाहिए।’

राखी ने आगे लिखा, मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि ये सब वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले हुआ। लेकिन फैसला तो लेना ही था। उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब कुछ अच्छा हो। मुझे इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है, अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है। आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। राखी सावंत।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here