Mahindra Scorpio
भारतीय बाजार में कई कंपनियों के बहुत ही पॉपुलर कारें हैं। जिसमें देसी कंपनी की महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कई कारें पॉपुलर है, इसमें महिन्द्रा स्कार्पियो, बोलेरो आदि शामिल हैं। वही होली के मौके पर कई लोग अपने लिए कार खरीदना चाहतें है। ऐसे में कम बजट में ये सपना पूरा कर सकतें है। ऐसे में बेहद कम कीमत में पॉपुलर कार में सेकंड हैंड महिन्द्रा स्कार्पियो, लाना चाहते हैं, तो इस खबर बता हैं, कि सेकंड हैंड महिन्द्रा स्कार्पियो पर अच्छी डील मिल रही है
दरअसल आप को बता दें कि कई कंपनियां सेकंड हैंड गाड़ी का बिजनेस करतीं है। ऐसे इन कंपनियों से बेवसाइट पर इन गाड़ियों के लिस्ट किया जाता है। यहां से आप भी सेकंड हैंड गाड़ी को अच्छी डील ले सकतें है।
वह महिंद्रा स्कॉर्पियो की डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लोग अभी से नई पीढ़ी की स्कॉर्पियन का इंतजार करने लगे हैं। न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो को जबरदस्त फीचर्स से लेस किया जाएगा। तो चलिए आप को सेकंड हैंड महिन्द्रा स्कार्पियो पर अच्छी डील के बारे में बतातें है।
Mahindra Scorpio VLX 2WD BS IV 2010
यह Mahindra Scorpio VLX 2WD BS IV 2010 मॉडल है और यह फर्स्ट ओनर एसयूवी है। इस कार को 2 लाख 60 हजार रूपए में लिस्ट किया गया है और इसकी लोकेशन फरीदाबाद है। यह कार डीजल वेरिएंट में है और काफी 59934 किमी चल चुकी है। लेकिन कार की डिमांड को देखते हुए कीमत कुछ ज्यादा नहीं है। droom।in द्वारा कार की कंडीशन को देखते हुए ही कीमत का निर्धारण किया जाता है। ऐसे में इस डील के लिए इस बेवसाइट पर देख सकतें है।
Mahindra Scorpio 2010
यह महिंद्रा स्कॉर्पियो VLX 2WD AIRBAG AT BS IV 2010 मॉडल है। यह एसयूवी स्कॉर्पियो कार 85 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस गाड़ी का ये डीजल वेरिएंट में है। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो फर्स्ट ओनर कार दिल्ली की लोकेशन पर हैवही इस फर्स्ट ओनर महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 3 लाख रुपए रखी गई है। । इसे खरीदने के लिए बेहद आसान से स्टेप्स है। droom.in पर जाकर सिर्फ Book Now करना है और टेस्ट ड्राइव के लिए प्रोसेस पूरी करनी है।
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। ग्राहक हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें। http://khabartez.com/ की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है
यह भी पढ़े :– 100000 रुपये देकर घर ले जाएं लोकप्रिय Tata Nexon, देखें कितनी होगी ईएमआई
यह भी पढ़े :- ये हैं दैनिक उपयोग के Cars, बजट में भी पूरी तरह फिट होंगे; जानिए कीमत और माइलेज
यह भी पढ़े:- Mahindra Thar और XUV700 का मालिक बनने के लिए नहीं देना होगा डाउनपेमेंट, कंपनी ने दिया जबरदस्त ऑफर
यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें