उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी सोशल मीडिया के ट्रेंड में छाई साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ की एंट्री हो गई है. ‘पुष्पा’ के फेमस Srivalli सॉन्ग के ट्रेक पर कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. इस थीम सॉन्ग के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस थीम सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा- यूपी वाला होने पर गर्व है.
#सुप्रभातUP_INC_UP_Eection_Song
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट को शून्य बताया था. इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है, मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद के लिए इतना ही काफी है.’
इसके बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर ही #यूपी_मेरा _अभिमान की शुरुआत भी कर दी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, ‘निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को ‘यूपी टाइप’ होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है’
वहीं यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है. यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी.’