Homeराजस्थान512 नई इंदिरा रसोइ Indira Rasaoi का शुभारंभ जोधपुर में

512 नई इंदिरा रसोइ Indira Rasaoi का शुभारंभ जोधपुर में

Jodhpur जोधपुर में 512 नई इंदिरा रसोइ Indira Rasaoi का शुभारंभ , 8 रुपये में खाना मिलेगा

आज हम बात करेंगे इंद्र रसोई योजना के बारे में जिसका शुभारंभ आज सीएम अशोक गहलोत के द्वारा किया गया इसमें हर किसी को मिलेगा ₹8 का भोजन एक वक्त का मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 512 नई इंदिरा रसोई Indira Rasaoi का शुभारंभ किया जिससे जिससे जरूरतमंद को ₹8 में भोजन मिल सकेगा

राजस्थान इंदिरा रसोई Indira Rasaoi योजना क्या है

 

राजस्थान इंदिरा योजना Indira Rasaoi वह योजना है जिसके द्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में 512 नई इंदिरा रसोइयों Indira Rasaoi का शुभारंभ किया इसके द्वारा आम आदमी और जरूरतमंद आदमी को आठवें में भोजन मिल सकेगा वर्तमान में संचालित 358 इंद्र रसोइयों के साथ-साथ इंद्र सिंह कुल संख्या 870 हो गई है सीएम गहलोत ने 20 अगस्त 2020 को प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोएगा शंकर लिया था और वह उसको पूरा करने में लगे हुए हैं और 213 नगरीय निकायों में और 358 स्थाई रसोइयों के माध्यम से रसोई योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके द्वारा कोई भूखा ना रहे सभी जरूरतमंदों को भोजन मिल सके मिली जानकारी के अनुसार इस योजना का क्रियान्वयन मॉनिटरिंग जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में किया जा रहा है और कई संस्थाएं व एनजीओ का इसमें चयन किया गया है जिससे आम आदमी या जरूरतमंद आदमियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो भोजन करने मे भोजन प्राप्त हो सके सरलता से

Indira Rasaoi में आम जरूरतमंद के लिए ₹8 का भोजन

सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम अशोक गहलोत ने केवल मात्र ₹8 में ही भोजन का प्रबंध कराया है जरूरतमंदों के लिए कई बार देखने में आता है जरूरतमंद को पैसा ना होने के कारण या और समस्या होने के कारण भूखा ही रहना पड़ता है उनकी समस्याओं को देखते हुए कोई भूखा ना सोए के अनुसार उन्होंने ₹8 के अंदर जरूरतमंद को भोजन प्राप्त हो सके ऐसा इंतजाम किया है के साथ-साथ पहले इस योजना के तहत रसोई संचालकों को प्रति थाली के हिसाब से ₹12 दिए जाते थे अनुदान के रूप में जो 1 जनवरी 2022 को ₹70 कर दिया गया है और उसके काम में आने वाली रोजमर्रा की आवश्यकता की चीजें जैसे बिजली पानी इंटरनेट बिल रसोई सख्त सजा उसकी मरम्मत व अन्य जो भी आवश्यकता आती है रश्मि संचालक को उनको पूरा करने के लिए 50000 तक अग्रिम देने का प्रावधान किया गया है जिसे रसोई योजना में किसी प्रकार की समस्या न आए और संचालक सरलता से संचालित कर सके

Indira Rasaoi में अभी तक परोसी गई थालियां

 

इतने की बात यह है कि हमें जो जानकारी मिली उस अनुसार अभी तक 7 पॉइंट जीरो 1 करोड़ भोजन की थाली या पड़ोसी जा चुकी हैं जो लक्ष्य के 72 पॉइंट 32 प्रतिशत है अगर ₹1000 संचालित होती हैं तो प्रतिभा 13 पॉइंट 81 करोड़ थालिया पड़ोसी जाएंगी

Indira Rasaoi  करोड़ों के बजट का प्रावधान

 

जैसा कि हमें जानकारी मिली है कि कम से कम ढाई सौ करोड़ के बजट का प्रावधान है वर्तमान में ₹358 संचालित हैं और 1000 किया गया है इसके तहत हर साल 125 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है जिसे विद्वत 22 23 की बजट घोषणा से बढ़ाकर ढाई सौ करोड़ रुपए किया गया है योजना के तहत अनुदान हेतु 50 रजिस्टर राशि नगर निकायों की दे राज्य वित्त आयोग अनुदान व शेष 50% मुख्यमंत्री राहत कोष से आवश्यकता होने पर अन्य मदों से प्राप्त की जाएगी और हम बात करें कि रसोई के आधारभूत संरचना हेतु ₹500000 प्रति रसोई एकमुश्त राशि और आवर्ती संरचना हेतु प्रति रसोई प्रतिवर्ष ₹300000 की राशि दी जाती है रसोई के संचालन हेतु

Indira Rasaoi  इंदिरा रसोई योजना को पेपर लेस बनाया गया है

 

अब हम बात करें रसोई योजना के काम और कैसे किया जाता है तो आपको बता दें इन रसोई वेब पोर्टल वेबसाइट विकसित किया गया है ऑफिशियल एंट्रेंस का प्रयोग का लाभार्थियों को प्रस्तावित फोटो इंदौर रिपोर्ट अपलोड किए जाते हैं लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज स्टेटस कॉल लाभार्थियों के नियम फीडबैक रसोई आधार ऑथेंटिकेशन ऑनलाइन वॉइस जनरेशन ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था आदि कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं मोबाइल ऐप आदि सुविधाओं के अनुसार

सबसे बड़ी बात यह है कि Indira Rasaoi   इंदिरा रसोई के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन दिया गया और रेट जैसे परीक्षा में अभ्यर्थियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया था यह योजना राजस्थान संपर्क पोर्टल माध्यम से लाभार्थियों से दूरभाष पर निरंतर फीडबैक लिया जाता रहा है और जाता रहेगा |

 

आपको हमारी जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं कमेंट करके और

अगर हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी तो हमारी वेबसाइटwwwainrajasthan.com शेयर करें और लोगों को जानकारी दें हमारी वेबसाइट के बारे में और लाइक करें और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए और रोचक जानकारियों के लिए हमारी सोशल मीडिया लिंक से भी आप जोड़ सकते हैं हमारे साथ

 

यह भी पढ़े:- PNB अपने लाखों ग्राहकों को सचेत किया! इस गलती को भूलकर भी न करें, बड़ा नुकसान होगा

यह भी पढ़े:- सिर्फ 3 लाख के बजट में यहां मिलेगी Hyundai i20, लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान

यह भी पढ़े:- Mahindra Thar : पैनोरमिक सनरूफ के साथ भारत की पहली थार

यह भी पढ़िए | भारत में लॉन्च  Jeep Meridian SUV, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

यह भी पढ़े :- जबरदस्त अंदाज में होगी नई Mahindra Scorpio की एंट्री, इसी महीने लॉन्च होगी SUV

यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम

यह भी पढ़े:- Maruti Alto 800 कार सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जाये , जानिए कहां से और कैसे

यह भी पढ़े:- आसान ईएमआई के साथ 1.9 लाख रुपये में Maruti Swift खरीदें, 7 दिन की मनी बैक गारंटी

 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़  के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments